20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी शहर से लेकर जगदीशपुर तक वोटिंग में पुरुषों की तुलना में पिछड़ी महिलाएं

मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले कम है और यह कमी वोटिंग करने में भी दिखी.

-चिलचिलाती धूप और भीषण लू से बचती रही महिलाएं, वोटिंग पर पड़ा असर वरीय संवाददाता, भागलपुर मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले कम है और यह कमी वोटिंग करने में भी दिखी. दक्षिणी शहर से लेकर जगदीशपुर तक कुछेक बूथों को छोड़ दिया जाये, तो मतदान करने में महिलाएं पीछे रहीं. सरयू देवी मोहल लाल बालिका उच्च विद्यालय, मिरजानहाट के बूथ पर सुबह 09 बजे तक वोट डालने वाली महिला मतदाताओं की संख्या 29 थी, जबकि 71 पुरुष मतदाता मतदान कर चुके थे. इस मतदान केंद्र पर कुल वोटर 999 थे. नौ बजे तक सौ वोट पड़े थे. बागबाड़ी कृषि बाजार समिति परिसर के बूथ पर भी कुछ यही हाल रहा. यहां भी सुबह 09 बजे तक 78 पुरुषों का वोट पड़ा, तो वोट करने वाली महिलाओं की संख्या सिर्फ 70 रही. 1416 वोटर में सिर्फ 178 वोट पड़े थे. तिनपुलिया गणेशपुर स्कूल के बूथ पर भी दिन के 11 बजे तक वोट करने वाली महिलाओं की संख्या 122, तो इसकी तुलना में पुरुषों की संख्या 133 रही. जबकि, यहां वोटर की संख्या 1237 है और वोटिंग की संख्या 255 थी. लोकनाथ उच्च विद्यालय जगदीशपुर में तीन बूथ बने थे. इसमें भी दो बूथों पर वोटिंग करने वाली महिलाओं की संख्या कम रही. बूथ नंबर 220 पर दोपहर 12 बजे तक 230 पुरुषों ने वोट किया था. जबकि, महिलाओं की वोटिंग 198 थी. यहां 1543 वोटर है और इसमें 428 मत पड़े थे. यहीं, बूथ संख्या 218 पर वोटिंग करने वाली महिलाओं की संख्या 160 रही, तो इसकी तुलना में 2016 पुरुषों ने वोट किया. यहां कुल वोटर 1203 है और इसमें 376 वोट पड़े थे. पुरैनी मध्य विद्यालय : दो बूथों पर वोट करने में महिलाएं रही आगे, एक बूथ पर पीछे थी पुरैनी मध्य विद्यालय में तीन बूथ बनाये गये थे. इसमें दो बूथ पर महिलाएं वोट करने में आगे रहीं, तो एक बूथ पर पीछे थीं. बूथ संख्या-6 पर दिन के एक बजे तक जहां 205 पुरुषों ने वोट किया था, वहीं 225 महिलाओं ने वोटिंग कर आगे रहीं. बूथ संख्या-7 पर भी 234 महिलाओं ने वोट कर पुरुषों से आगे रही. यहां पुरुषों की वोटिंग 196 थी. बूथ संख्या-8 पर वोटिंग करने वाले पुरुषों का 34.4 प्रतिशत था, तो 29.73 प्रतिशत महिलाओं की वोटिंग में भागीदारी थी. जगदीशपुर लोकनाथ उच्च विद्यालय के बूथ पर महिलाओं की रही बढ़त जगदीशपुर लोकनाथ उच्च विद्यालय के एक बूथ जिसकी संख्या 219 थी, उस पर वोटिंग करने वाली महिलओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा थी. दिन के 12.30 बजे तक 168 महिलओं ने वोट की थी और 110 पुरुष ही वोट कर पाये थे. बॉक्स मैटर फुलवरिया मध्य विद्यालय : चिलचिलाती धूप की वजह से दोपहर में पूरी तरह खाली रहा बूथ चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से दोपहर 12 के करीब फुलवरिया मध्य विद्यालय के दोनों बूथ 159 व 160 पूरी तरह से खाली थे. यहां बताया गया कि लोग सुबह में ही लाइन लग कर वोट डाल चुके हैं. बावजूद, इसके वोट करने में महिलाएं पुरुषों से पीछे रहीं. यहां 225 पुरुषों ने वोट डाला था, तो महिलाओं की वोटिंग 186 रही थी. बताया गया कि शाम में लोग घरों से निकलेंगे, तो फिर लाइन लगेगी और वोट पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें