bhagalpur news. कुलपति ने विवि प्रेस का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था देख भड़के

टीएमबीयू में 25 फरवरी से स्नातक सेमेस्टर वन, मार्च में पीजी, एमएड व लॉ की परीक्षा होनी है. इसे लेकर करीब छह लाख कॉपी की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:19 PM

भागलपुर टीएमबीयू में 25 फरवरी से स्नातक सेमेस्टर वन, मार्च में पीजी, एमएड व लॉ की परीक्षा होनी है. इसे लेकर करीब छह लाख कॉपी की आवश्यकता है. सारी कॉपी विवि प्रेस में तैयार होनी है, लेकिन विवि प्रशासन को जानकारी मिली की आगामी परीक्षा को देखते हुए करीब दो लाख कॉपी ही तैयार की गयी है. इस बाबत कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार की रात करीब नौ बजे प्रेस का निरीक्षण करने पहुंचे गये. प्रेस में तैनात गार्ड ने कार्यालय खोला. इसके बाद कुलपति ने प्रेस में तैयार की गयी कॉपी को देखा. इस दौरान प्रेस की व्यवस्था को देख भड़क गये. प्रेस मैनेजर के प्रति नाराजगी जतायी.

कुलपति ने कहा कि प्रेस मैनेजर को निर्धारित समय के अंदर छह लाख कॉपी तैयार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रेस के अंदर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कहा गया है. कहा कि जानकारी मिली है कि शाम में ही प्रेस के कर्मचारी निकल जाते हैं. बताया कि प्रेस से संबंधित एक फाइल कुछ माह से अटका था. गुरुवार की सुबह अधिकारियों को आवासीय कार्यालय बुलाकर फाइल का बचा काम ऑन स्पॉट निष्पादित किया गया, ताकि कॉपी तैयार करने में असुविधा नहीं हो. कॉपी तैयार करने के लिए कागज की खरीदारी की जाती है. अब नये व्यवस्था के तहत सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कॉपी संबंधित फाइल का निष्पादन किया जायेगा. पूर्व की प्रक्रिया में कई अधिकारियों के टेबल से गुजर कर उनके पास फाइल पहुंचता था. ऐसे में कागज की खरीद प्रक्रिया में समय लग जाता था. इसलिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है, ताकि कॉपी की कमी के कारण परीक्षा बाधित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है