bhagalpur news. पार्किंग का किराया नहीं जमा करने पर जोधपुर की एजेंसी टर्मिनेट

पार्किंग का किराया जमा नहीं करने पर भागलपुर स्टेशन परिसर के चार पहिया वाहन पार्किंग चलाने वाली जोधपुर की एजेंसी को मालदा डिवीजन ने टर्मिनेट कर दिया है

By ATUL KUMAR | December 31, 2025 1:27 AM

पार्किंग का किराया जमा नहीं करने पर भागलपुर स्टेशन परिसर के चार पहिया वाहन पार्किंग चलाने वाली जोधपुर की एजेंसी को मालदा डिवीजन ने टर्मिनेट कर दिया है. मंगलवार से इस पार्किंग को बंद करने का भागलपुर रेलवे के सीएमआइ फूल कुमार शर्मा ने सूचना चिपका दिया है. साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई भी पार्किंग का चार्ज लेते पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जोधपुर की एजेंसी को दिया गया था तीन साल का टेंडर, छह माह भी नहीं चला

जोधपुर की एक एजेंसी फोरबेस इलीट टेक्नोलॉजी को भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लगने वाले चार पहिया वाहनों के पार्किंग का ठेका दिया गया था. तीन साल के लिए यह टेंडर दिया गया था, लेकिन छह माह भी यह कंपनी इसे चला नहीं सकी. सीएमआइ फूल कुमार शर्मा ने बताया कि हर तीन माह में एजेंसी को 15 लाख, 93 हजार रुपये रेलवे को किराया देना था, लेकिन एक बार तीन माह का किराया दिया. उसके बाद छठे माह का किराया नहीं दे पाया. सीएमआइ ने बताया कि इसलिए कंपनी फोरबेस इलीट टेक्नोलॉजी को टर्मिनेट कर 30 दिसंबर को पार्किंग बंद कर दिया गया. एक सप्ताह में नये एजेंसी को चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है