bhagalpur news. फरका फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच गोकुलपुर ने जीता

सबौर प्रखंड के फरका पंचायत के स्वर्गीय सूर्य नारायण सिंह क्रीडा स्थल में टूर्नामेंट का दूसरा मैच बंशीपुर और गोकुलपुर टीम के बीच खेला गया

By ATUL KUMAR | December 31, 2025 1:25 AM

सबौर प्रखंड के फरका पंचायत के स्वर्गीय सूर्य नारायण सिंह क्रीडा स्थल में टूर्नामेंट का दूसरा मैच बंशीपुर और गोकुलपुर टीम के बीच खेला गया. पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन एक भी गोल नहीं हुआ. दूसरे हाथ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नौ नंबर की जर्सी में सचिन काजूर ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम के साथ-साथ दर्शकों में भी उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया. दस नंबर की जर्सी में जयराम मुर्मू ने शानदार एक गोल कर गोकुलपुर की टीम को खेल समाप्ति होने तक 3-0 से विजय दिला दी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोकुलपुर के सचिन काजूर को दिया गया. निर्णायक की भूमिका में बबलू, कुंजय एवं जीतू थे. कमेंटेटर सोनू, रुस्तम एवं स्कोरर पवन कुमार थे. टूर्नामेंट के मंच पर उपस्थित ममलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक अर्णव, फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सरपंच राजेश यादव, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मंडल, जयप्रकाश मंडल, सतीश कुमार, राजेंद्र प्रसाद देव, विपिन मंडल एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच चार जनवरी को भुवालपुर और कटोरिया के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला सरस्वती पूजा के अवसर पर 24 जनवरी को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है