bhagalpur news. माउंट असीसी स्कूल की छात्राएं ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते दो पदक
माउंट असीसी स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत व कांस्य पदक जीतकर भागलपुर का नाम रोशन किया है
माउंट असीसी स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत व कांस्य पदक जीतकर भागलपुर का नाम रोशन किया है. बोकारो में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सब-जूनियर बालिका वर्ग में विद्यालय की कल्पना कुमारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. जबकि अर्पिता राज ने कड़े मुकाबले में कांस्य पदक जीता. वहीं, श्रेया ने अपने पहले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया. इसके अतिरिक्त कैडेट वर्ग में सौम्या प्रियदर्शी एवं सृष्टि सिंह ने भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. विद्यालय के प्रिंसिपल फादर कुरियन एवं वाइस प्रिंसिपल फादर जेकब ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है. उन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. मुंगेर स्टेडियम में सभी खिलाड़ी को विद्यालय में प्रशिक्षक तुलसी कुमार के कुशल मार्गदर्शन में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विद्यालय के अजय राय, सौरव कुमार, सुजीत कुमार, खुशी कुमारी, अश्विनी राय, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
