bhagalpur news. चार प्रखंड सह कार्यालय भवनों का नवनिर्माण मंजूर, 80.60 लाख रुपये होंगे खर्च

भागलपुर जिले के चार प्रखंडों शाहकुंड, सबौर, सन्हौला और नाथनगर में प्रखंड सह कार्यालय भवनों की स्थिति चिंताजनक है

By ATUL KUMAR | December 31, 2025 1:22 AM

भागलपुर जिले के चार प्रखंडों शाहकुंड, सबौर, सन्हौला और नाथनगर में प्रखंड सह कार्यालय भवनों की स्थिति चिंताजनक है. तीन प्रखंडों के भवन मरम्मत के लायक नहीं हैं, जबकि एक प्रखंड का भवन पूरी तरह भवनहीन है. इस स्थिति को देखते हुए इन चारों प्रखंड सह कार्यालय भवनों के नवनिर्माण की योजना को मंजूरी दे दी गयी है. इन भवनों के निर्माण पर लगभग 80.60 लाख रुपये खर्च होंगे. शाहकुंड, सबौर और सन्हौला प्रखंडों में प्रत्येक भवन पर 16.62 लाख रुपये खर्च होंगे. नाथनगर प्रखंड का भवन निर्माण अन्य भवनों की तुलना में उच्च लागत पर किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर इस निर्माण कार्य को करायेगा. निविदा प्रक्रिया के तहत निर्माण एजेंसी का चयन किया जायेगा. निविदा दो जनवरी को खोली जायेगी और इसके बाद चुनी गयी एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. भवन निर्माण के लिए कुल 12 माह का समय निर्धारित किया गया है. इस नवनिर्माण से प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में सुविधा बढ़ेगी और कर्मचारियों व लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी. पुराने और अधूरी स्थिति वाले भवनों की जगह नये, संरचनात्मक रूप से मजबूत भवन तैयार होंगे, जिससे लंबी अवधि में प्रशासनिक कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है