bhagalpur news. राज्यस्तरीय युवा महोत्सव से लौटे कलाकार हुए सम्मानित

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भागलपुर की विजेता टीम की प्रदर्शनी उत्कृष्ट रही

By ATUL KUMAR | December 31, 2025 1:30 AM

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भागलपुर की विजेता टीम की प्रदर्शनी उत्कृष्ट रही. कलाकारों की टीम की भागलपुर वापसी पर मंगलवार को अंग सांस्कृतिक भवन (भागलपुर संग्रहालय परिसर) में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भागलपुर से कुल 31 कलाकारों की युवा टोली मधुबनी में अपनी प्रस्तुति देकर लौटी थी. इसमें से दो विधा समूह लोकगीत और झांकी में पुरस्कार प्राप्त हुआ. सभी प्रतिभागियों को जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने सहभागिता प्रमाण पत्र, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया. सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये. दल प्रमुख के रूप में राजेश कुमार और ट्विंकल कुमारी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. समारोह में युवा कवियों का जमघट भी लगा और अंगिका काव्य पाठ के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया. युवा कलाकारों ने अंगिका गोदना गीत गाकर सभी का मन मोह लिया. युवा कवियों में मंजीत सिंह किनवार, पूर्णेंदु चौधरी, साहिल राज, मिथिलेश, आनंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है