bhagalpur news. टीएमबीयू में यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा सोमवार से

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन की परीक्षा सोमवार से आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्र बनाया गया है

By ATUL KUMAR | April 27, 2025 1:11 AM

भागलपुर

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन की परीक्षा सोमवार से आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्र बनाया गया है. करीब 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेज दिये गये हैं. कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को कुलपति के आदेशानुसार निर्देश दिया गया है कि परीक्षा नियमानुसार आयोजित की जायेगी. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो इसके जिम्मेवारी केंद्राधीक्षकों की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है