bhagalpur news. लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को भागलपुर साइबर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By ISHU RAJ | July 16, 2025 12:25 AM

लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को भागलपुर साइबर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह भोले-भाले और कम पढ़े-लिखे लोगों को आसान लोन का लालच देकर उनके नाम पर अकाउंट खुलवाता था. फिर उन्हीं खातों के जरिये साइबर ठगी के पैसे की हेराफेरी की जाती थी. इस मामले में भागलपुर साइबर थाना कांड संख्या 59/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसएसपी के निर्देश पर और नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व भागलपुर साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव ने किया. गठित टीम ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित – 1.सौरभ कुमार उर्फ गोलू, पिता-महानंद सिंह, निवासी- बहुरना, थाना बेलहर, जिला बांका, वर्तमान पता- ईशांत अपार्टमेंट, आदमपुर (भागलपुर) 2.पीयूष कुमार, पिता- रंजीत मंडल, निवासी- मधुबन, थाना बेलहर, जिला बांका 3.सर्वजीत कुमार, पिता- कैलाश प्रसाद मंडल, निवासी- सैजर, जिला बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है