bhagalpur news. महेशी पंचायत में जमीन विवाद में युवक घायल
थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत में महेशी स्टेशन के समीप रब्बीचक मौजा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया
थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत में महेशी स्टेशन के समीप रब्बीचक मौजा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निखिल कुमार को रेफरल अस्पताल सुलतानगंज पहुंचाया, जहां उपचार किया गया. घायल ने बताया कि वह खेत पर पटवन कर रहा था, तभी आरोपी ने उनके साथ मारपीट की. कहा कि आरोपियों द्वारा तीन फायर भी किए गए, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने स्पष्ट किया कि घटना जमीनी विवाद के कारण हुई है. गोली चलने की पुष्टी नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की, त्वरित निष्पादन का निर्देश विधि-व्यवस्था डीएसपी मंगलवार को सुलतानगंज थाना पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लंबित व दर्ज कांडों की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएसपी ने कांडों के निष्पादन की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने, अनुसंधान की गति बढ़ाने तथा वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए. डीएसपी ने कहा कि मामलों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अनुसंधान समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
