bhagalpur news. शाहकुंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान
शाहकुंड मुख्य बाजार, पचरुखी, किरणपुर सहित अन्य जगहों पर यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं
शाहकुंड मुख्य बाजार, पचरुखी, किरणपुर सहित अन्य जगहों पर यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. शाहकुंड व पचरुखी बाजार में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों से 400 सौ रुपये पैकेट यूरिया और डीएपी 1700 रुपये में मिल रही है. नाराज किसान उर्वरक विक्रेताओं पर कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहे हैं. हरपुर पैरडोमिनियामाल गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि उर्वरक विक्रेता से उचित कीमत पर यूरिया की मांग की जाती है तो खाद नहीं होने का बहाना पल्ला झाड़ लिया जाता है और पावती रसीद भी नहीं दी जाती है. किसान पचरुखी बाजार के उर्वरक विक्रेता के कालाबाजारी की शिकायत प्रशिक्षु आइएएस से करेंगे. भूधरनी गांव के किसान बीरेंद्र झा ने आरोप लगाया कि उर्वरक विक्रेता सरकारी कीमत पर यूरिया देने को तैयार नहीं होते हैं. विक्रेताओं के इस मनमानी से गेहूं की फसल खराब होने के करीब है. बीएओ रामयश मंडल ने बताया कि किसान से आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मनरेगा मजदूरों का करें ई-केवाईसी शाहकुंड. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने आवास सहायक रोजगार सेवक व विकास मित्र के साथ समीक्षा की. बीडीओ ने मनरेगा मजदूरों का ई-केवाईसी शत प्रतिशत करने और प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के आवास की स्थलीय जांच कर प्रगति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश आवास सहायक को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
