bhagalpur news. विधायक ने सीएम से की विशेष कैनाल व चेक डैम की मांग

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर शाहकुंड प्रखंड की सिंचाई समस्या के स्थायी समाधान को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा

By ATUL KUMAR | December 17, 2025 1:00 AM

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर शाहकुंड प्रखंड की सिंचाई समस्या के स्थायी समाधान को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा. विधायक ने गंगाजल को लिफ्ट कर हनुमाना डैम में भेजने की योजना के तहत धांधी बेलारी पंचायत से एक अलग कैनाल निकालकर शाहकुंड प्रखंड की ओर पानी लाने तथा रानीकित्ता में चेक डैम निर्माण का अनुरोध किया. विधायक ने बताया कि यदि रानीकित्ता में चेक डैम बनता है तो जल का संचयन संभव होगा और शाहकुंड प्रखंड के लगभग 10 पंचायतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और खेती को मजबूती मिलेगी. बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही प्रधान सचिव को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने योजना की प्रक्रिया शुरू करने तथा हर संभव समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. विधायक ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना में आवश्यक संशोधन की मांग की गई है, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया है. इस पहल से क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जगी है और किसानों में उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है