bhagalpur news. गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठा रहे मुख्य पार्षद, निजी कोष से कर रहे मदद
नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे बच्चे, जो गरीबी के कारण पढ़ाई में पीछे रह रहे हैं
नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे बच्चे, जो गरीबी के कारण पढ़ाई में पीछे रह रहे हैं, उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने अपने निजी कोष से उठाई है. मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन बच्चों की बोर्ड परीक्षा तक की पूरी पढ़ाई का खर्च वह स्वयं वहन कर रहे हैं. कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. स्कूल की ट्यूशन फीस, पोशाक, स्वेटर, बैग, पुस्तक सहित अन्य शैक्षणिक जरूरतों की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है. बताया कि वार्ड संख्या 2, 7, 15, 22 एवं 26 से एक-एक गरीब बच्चे की शिक्षा को गोद लिया गया है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक चिंता के पढ़ाई कर सकें और आगे बढ़ सकें. कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह पहल निरंतर जारी रहेगी.
पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटर विद्यालय में बैग का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
