bhagalpur news. शिक्षक ने अपहरण कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
शिक्षक ने अपहरण कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
स्कूल के बच्चे और कुछ परिचित को इसकी जानकारी मिली तो, उनलोगों ने 112 पुलिस तथा नवगछिया पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मुझे और चार लोगों को होटल से नवगछिया थाना लाया गया. 112 पुलिस द्वारा मुझसे वीडियो स्टेटमेंट भी लिया गया था. इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से 14 दिसंबर कोरचक्का बजरंगबली मंदिर परिसर में बैठक निर्धारित की गई, लेकिन आरोपित नहीं पहुंचे. घटना से मेरा पूरा परिवार अत्यंत भयभीत है.इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन के लिए चार वर्ष पूर्व 20 लाख रुपये दिये गये थे, जिसमें कुछ जमीन रजिस्ट्री किया. इसी को लेकर विवाद था. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
