bhagalpur news. शादी समारोह के दौरान 2.86 लाख रुपये की साइबर ठगी
नवगछिया निवासी राजेश कुमार की पत्नी लीना भगत ने साइबर ठगी का आरोप लगाते हुए साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है
नवगछिया निवासी राजेश कुमार की पत्नी लीना भगत ने साइबर ठगी का आरोप लगाते हुए साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार, उनके बैंक खाते से कुल दो लाख 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई, जिसकी जानकारी उन्हें बाद में मिली.
लीना भगत ने बताया कि उनका खाता नवगछिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. 28 नवंबर को उनके खाते से एक लाख 86 हजार रुपये और 29 नवंबर को एक लाख रुपये की राशि कट गई. यह घटना उस समय हुई जब उनके घर पर 28 से 30 नवंबर तक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था.
बताया कि शादी समारोह में फोटोग्राफी के लिए तीन फोटोग्राफर बुलाए गए थे, जिनका संपर्क “अनुराज फोटोग्राफी” के नाम से हुआ था. पीड़िता के अनुसार, तीनों फोटोग्राफर बंगाल साइड के बताए जा रहे हैं, लेकिन उनका पूरा नाम और पता उन्हें ज्ञात नहीं है.
मोबाइल की जांच करने पर यह सामने आया कि उनके मोबाइल से पेटीएम का इस्तेमाल कर राशि ट्रांसफर की गई है. बताया कि 29 नवंबर को एक फोटोग्राफर चला गया था, जबकि 30 नवंबर को दूसरे फोटोग्राफर को भी भेज दिया गया. इसी कारण उन्हें फोटोग्राफरों पर शंका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस समय खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए, उस वक्त उनका मोबाइल फोन उनके पास नहीं था. आरोप है कि खाते से जितनी भी राशि ट्रांसफर हुई है, वह सभी पश्चिम बंगाल की ओर गई है. इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
