bhagalpur news.रेफरल अस्पताल में उपस्थिति पंजी की फोटो लेने पर हंगामा

रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में मंगलवार को दो अज्ञात युवकों द्वारा गलत मंशा से एएनएम के उपस्थिति पंजी की फोटो खींचने का मामला सामने आया

By ATUL KUMAR | December 17, 2025 1:01 AM

रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में मंगलवार को दो अज्ञात युवकों द्वारा गलत मंशा से एएनएम के उपस्थिति पंजी की फोटो खींचने का मामला सामने आया. अस्पताल कर्मियों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो दोनों युवकों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे की हालत में थे और किसी एएनएम की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान वे उपस्थिति पंजी का फोटो लेने लगे, जिस पर उन्हें रोका गया. इसपर उग्र हो गए और शोर-शराबा करने लगे. चिकित्सकों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात सुनने को तैयार नहीं थे. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों से पूछताछ की. साथ ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवक बाइक से फरार हो गए. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि दोनों युवक एक ही समुदाय के थे और अपना घर दिलगौरी बता रहे थे. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन सतर्क है. रेफरल अस्पताल में नौ माह के मासूम की मौत सुलतानगंज. रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में इलाज के लिए लाए गए नौ माह के बच्चे की मौत हो गई. चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि कोलगामा, सुलतानगंज निवासी सोहित कुमार का पुत्र सिमांत कुमार सोमवार को पूरी तरह स्वस्थ था. देर रात अचानक उसे तेज बुखार आ गया. परिजनों ने पहले ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है