bhagalpur news. संदिग्ध राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू, अपात्र लाभुकों पर होगी कार्रवाई
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा प्रदान किए गए संदिग्ध डाटा की जांच के लिए कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को संदिग्ध राशन कार्ड धारकों की सूची उपलब्ध हुई है
By ATUL KUMAR |
December 17, 2025 12:45 AM
...
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा प्रदान किए गए संदिग्ध डाटा की जांच के लिए कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को संदिग्ध राशन कार्ड धारकों की सूची उपलब्ध हुई है. जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कहलगांव में 10,923, नगर पंचायत कहलगांव 1,094, पीरपैंती 10,151, सन्हौला 6,752 कुल 28,920 संदिग्ध राशन कार्ड लाभुक चिह्नित किए गए हैं. इनमें वे लोग शामिल हैं, जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, जो आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं. पीएम किसान का लाभ ले रहे है. बड़ा व्यवसायिक दुकान के स्वामी है या जिनका वार्षिक टर्नओवर 25 लाख रुपये से अधिक है, जो सरकारी नौकरी में रहते हुए भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं. जांच के बाद अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने के साथ हीं राशन उठाव की राशि भी वसूल कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि विभाग द्वारा जारी यह सूची सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को प्राप्त हो गई है. उनके स्तर से निष्पक्ष जांच कर विभाग को निर्धारित समयावधि तक उपलब्ध करा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है