भागलपुर. बरारी मुहल्ले के विजयंत कुमार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. वह अपने मित्र संदीप कुमार के साथ सोमवार शाम बरारी उच्च विद्यालय के समीप जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने बरारी डीआरसीसी के समीप उनको धक्का मार दिया.
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से विजयंत को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेे जाया गया. बाइक सवार मौके पर अपनी बाइक छोड़ भाग गया. शहर में हाल के दिनों में तेज रफ्तार बाइक सवार लफंगों का आतंक हो गया है. अगर सावधानी नहीं रखी गयी तो कहीं भी कोई चोट खा सकता है.