Video: ‘मैम और सर मिलकर मोबाइल देखते हैं…’ सुलतानगंज के स्कूली बच्चों ने तो 3 मिनट में कैमरे पर पोल खोल दी
Prabhat Khabar Election Express: भागलपुर जिले के सुलतानगंज विधानसभा अंतर्गत सजौर के स्कूली बच्चों ने प्रभात खबर के 'चौराहे पर चर्चा' कार्यक्रम में कई पोल खोले. स्कूल में शिक्षा को लेकर लापरवाह शिक्षकों के बारे में सुनिए क्या कुछ बोले...
Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम बिहार के सभी विधानसभाओं में जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को सामने ला रही है. भागलपुर जिले के सुलतानगंज विधानसभा में भी गुरुवार को प्रभात खबर की टीम पहुंची. रोजाना हो रहे चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम के तहत सजौर में जनता से उनकी समस्याओं को जानना चाहा. कुछ स्कूली बच्चे भी प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में अपनी बात रखने आए. रिपोर्टर प्रशांत तिवारी से उन्होंने अपने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायतों की पूरी झड़ी लगा दी. बच्चों ने बताया कि मैम और सर मिलकर एकसाथ मोबाइल देखते हैं. बच्चों ने दावा किया कि शिक्षक एक घंटी में तो आते हैं लेकिन अगली में वो नहीं आते. स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील को लेकर भी शिकायत की. पूरा वीडियो देखने के लिए यूट्यूब के इस लिंक पर क्लिक करें…
