बिहार पुलिस की फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं आया नाम, निराश युवक ने फंदे से झूलकर दे दी जान

Suicide News: बिहार के भागलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोढियारी गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने बिहार पुलिस की फाइनल सूची में नाम नहीं आने से आहत होकर आत्महत्या कर ली. युवक ने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

By Abhinandan Pandey | May 10, 2025 9:35 AM

Suicide News: बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक 25 वर्षीय युवक ने बिहार पुलिस में चयन न होने से आहत होकर आत्महत्या कर ली. गोढियारी गांव के निवासी पंचानंद चौधरी ने अपने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पंचानंद लंबे समय से बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहा था और उसने लिखित और फिजिकल टेस्ट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली थी.

झटके को बर्दाश्त नहीं कर पाया पंचानंद

परिजनों के अनुसार, पंचानंद को पूरी उम्मीद थी कि उसका नाम फाइनल मेधा सूची में जरूर आएगा, लेकिन शुक्रवार को जब अंतिम सूची प्रकाशित हुई और उसका नाम उसमें नहीं था, तो वह गहरे सदमे में चला गया. घरवालों ने बताया कि पंचानंद इस झटके को बर्दाश्त नहीं कर पाया और आत्मघाती कदम उठा लिया.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि युवक को गंभीर अवस्था में लाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने शुरुआत में बताया कि वह छत से गिरा है, लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उसने आत्महत्या की है.

परिजनों से पूछताछ में हुई आत्महत्या की पुष्टि

घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

Also Read: बिहार में फिर सामने आई ‘मटुकनाथ’ जैसी कहानी, कोचिंग टीचर ने अपनी ही छात्रा से रचा ली शादी