bhagalpur news.साइकिल से सैंडिस पहुंचे एसएसपी, सादे लिबास में देख चौंके लोग
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने शुक्रवार को सुबह सादे लिबास में साइकिल से सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर सभी को चौंका दिया
By ATUL KUMAR |
May 3, 2025 12:48 AM
...
भागलपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने शुक्रवार को सुबह सादे लिबास में साइकिल से सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर सभी को चौंका दिया. काले ट्रैक सूट में साइकिल चलाते जैसे ही वह सैंडिस के मुख्य गेट पर पहुंचे, वहां तैनात सैप जवान सुमित उन्हें पहचान ही नहीं सके. हालांकि, अगले ही पल सैप जवान ने गलती सुधारते हुए सैल्यूट किया. एसएसपी ने जवान को ड्यूटी में सतर्कता बरतने की हिदायत दी और मैदान में टहलने आए लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा. इसके बाद वह मैदान के अंदर बुजुर्गों से बातचीत करने पहुंचे. बुजुर्गों ने जब जाना कि यह जिले के पुलिस कप्तान हैं तो काफी प्रसन्न हुए. एसएसपी ने उनकी समस्याएं भी सुनीं. उधर, युवाओं की टोली ने कप्तान को पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी ली. मैदान में युवाओं से भी एसएसपी ने संवाद किया और साफ-सफाई, सुरक्षा व अनुशासन को लेकर सुझाव दिए. बताया गया कि सैंडिस मैदान में आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. खुद एसएसपी ने कोने-कोने का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. उनकी यह पहल लोगों को खूब भायी. पुलिस महकमे में हलचल जरूर दिखी, लेकिन शहरवासियों ने इस व्यावहारिक पहल की सराहना करते हुए जिले को अपराधमुक्त बनाने की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है