bhagalpur news.ओएमएसपी व आईएफएफ सेमेस्टर वन की परीक्षा आज से

टीएमबीयू में ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) सत्र 2024-27 सेमेस्टर वन व इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) सेमेस्टर वन की भी परीक्षा सोमवार से आरंभ होगी.

By ATUL KUMAR | April 28, 2025 1:15 AM

भागलपुर टीएमबीयू में ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) सत्र 2024-27 सेमेस्टर वन व इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) सेमेस्टर वन की भी परीक्षा सोमवार से आरंभ होगी. इसे लेकर विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. संबंधित सेंटर पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेजा जा चुका है. परीक्षा शेड्यूल – ओएमएसपी सेमेस्टर वन : तिथि : विषय पेपर 28 अप्रैल : कंप्यूटर राइटिंग 1.1 30 अप्रैल : शार्ट हैंड 1.2 दो मई : ऑफिस मैनेजमेंट एंड मैथड्स 1.3 पांच मई : कम्यूनिकेशन एंड बिजनेस क्रासपोंडेंस 1.4 आईएफएफ सेमेस्टर वन : 28 अप्रैल : मोरफोलॉजी एंड टेक्सोनॉमी 101 30 अप्रैल : एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ फिश 102 दो मई : फिश इकोलॉजी एंड एडेप्शन 103

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है