bhagalpur news.यूथ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भागलपुर के दो खिलाड़ियों का चयन

पटना में आयोजित यूथ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भागलपुर के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

By ATUL KUMAR | April 28, 2025 1:25 AM

भागलपुर पटना में आयोजित यूथ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भागलपुर के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें नाथनगर के नूरपुर के आदित्य कुमार के पुत्र दिव्यांश कुमार राज व सुनील कुमार की पुत्री खुशी यादव शामिल हैं. कोच जीतेंद्र मणि राकेश ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर दौड़ में दिव्यांश कुमार राज का चयन व चार गुणा 100 मीटर रिले में खुशी यादव अपने दावेदारी पेश करेंगे. दोनों का चयन अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर हुआ है. बताया कि दिव्यांशु कुमार राज ने वर्तमान में लगातार तीन राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल जीत चुका है. जबकि खुशी यादव चार गुणा 400 मीटर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिहार टीम को मेडल दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. दोनों खिलाड़ी के चयन से आशादीप एथलेटिक क्लब के पदाधिकारी सुनील कुमार, जय कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, सपना कुमारी, सचिन कुमार, सन्नी कुमार, आशीष कुमार ने बधाई दी है. भागलपुर जिला एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष जेड हसन, सचिव नसर आलम, परवेज, परिमल सिंह आदि ने शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है