bhagalpur news. सबौर में सब्जी के निर्यात व प्रसंस्करण संबंधित परामर्श की बैठक

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई

By ATUL KUMAR | May 3, 2025 12:41 AM

सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विधायक कहलगांव पवन कुमार यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर विवि के सब्जी विज्ञान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के वैज्ञानिकों ने सब्जियों के निर्यात एवं विपणन को बढ़ावा देने पर बल दिया. मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जानकारी दी कि बिहार के 534 प्रखंडों में 460 में प्रखंड स्तरीय सहयोग समिति का गठन किया जा चुका है. प्रखंड स्तर पर दस हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल का चयन किया जा चुका है. जिसमें 10 टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज व 20 टन की क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कराया जाएगा. ऐसे 26 वर्कशॉप का निर्माण एक करोड़ 14 लख रुपए की लागत से किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि वर्तमान कुलपति की अगुवाई में विवि नया आयाम गढ़ रहा है. मंत्री ने वैज्ञानिकों से सब्जी निर्यात एवं विपणन को बढ़ावा देने के लिए विचार आमंत्रित किया. इसपर डॉक्टर फिजा अहमद अपना विचार रखा. मौके पर बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ संगीता, डॉक्टर शिरीन अख्तर, डॉ उपाध्याय, डॉ अनीता, डॉ नीतू कुमारी आदि ने अलग-अलग मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है