नये छात्रों का किया गया स्वागत, कॉलेज के बारे में दी जानकारी

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश रॉय की अध्यक्षता में सत्र 2025-2029 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By RISHABH MISHRA | August 25, 2025 10:34 PM

फोटो – ऋषव

संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश रॉय की अध्यक्षता में सत्र 2025-2029 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बीसीई, भागलपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार ने एक व्याख्यान दिया, जिसमें प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग, एक इंजीनियर के गुण और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों जैसे विविध विषयों पर चर्चा की गयी. सत्र की शुरुआत प्रो. शशांक शेखर के स्वागत भाषण से हुई. बड़ी संख्या में छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस व्याख्यान में भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है