bhagalpur news. मुंगेर ने भागलपुर टीम को चार विकेट से किया पराजित
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 मेंस वनडे ट्रॉफी प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में मुंगेर ने भागलपुर टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया
भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 मेंस वनडे ट्रॉफी प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में मुंगेर ने भागलपुर टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया. मुंगेर टीम के अनमोल ने 104 रनों की शानदार पारी खेली.
50 ओवर के खेल में भागलपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में आर्यन कुमार सिंह ने 93, राकेश गुप्ता ने 62 , राहुल द्रविड़ ने 56 व अर्णव आरव ने 35 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से रजनीश कुमार ने तीन, स्वेताब ने दो व लक्ष्मण ने एक विकेट चटकाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
