बिहार: भागलपुर में प्रेमी से शादी करना युवती को पड़ा महंगा, एक बच्ची की मां अब खा रही दर-दर की ठोकरें..

भागलपुर में एक प्रेमी जोड़े ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली. एक बच्चे ने भी जन्म लिया लेकिन उसके बाद युवती की जिंदगी में कोहराम मच गया. लड़का उसे प्रताड़ित करने लगा. आए दिन मारपीट करता था और एकदिन घर से उसे बाहर निकाल दिया. अब लड़की कानून की शरण में है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2023 2:57 PM

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें पहले प्रेम संघर्ष करता है और युवा जोड़ा तमाम अड़चनों को चीरता हुए एक दूजे का होता है. घर वालों से लड़कर दोनों शादी करते हैं. खुशियों के आंगन में एक कली खिलती है, यानी एक संतान की भी प्राप्ति होती है. लेकिन उसके बाद एक तूफान लड़की की जिंदगी में आता है जिसमें उसका पति ही उससे मुंह फेर लेता है. लड़की अब अपने ससुराल में जगह पाने के लिए तरस रही है. पति ने उसे छोड़ दिया है और पुलिस के पास मामला पहुंचा है. तमाम मीडिया संस्थान इस खबर को उठा रहे हैं.

प्रेम चढ़ा परवान, घर से भागकर की शादी

दरअसल, अब जो मामला कुछ सालों पहले प्रेम प्रसंग का था वो अब प्रेम जाल में फंसाने का बन चुका है. सुल्तानगंज गनगनियां की रहने वाली एक युवती को अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि साथ जीने-मरने की कसम खा बैठे. अंतरजातीय प्रेम विवाह की राह इतनी आसान नहीं थी और दोनों ने परिवार के खिलाफ होने पर भी विवाह रचाया. जाति एक नहीं थी तो युवती को अपनाने को युवक का परिवार तैयार नहीं हुआ. लेकिन दोनों ने घर से भागकर शादी की और साथ रहने लगे.

Also Read: बिहार: भागलपुर में एक रिटायर व एक वर्तमान सीओ पर गिरी गाज, जानें क्यों कार्रवाई करेगा विभाग..
एक बच्चे की मां बनी रूबी तो घर से भगाया

अब युवती को संतान की भी प्राप्ति हुई और धीरे-धीरे लड़के के घर वाले भी इस शादी से सहमत हो गए. लेकिन अब उसका पति ही अपना रंग बदलने लगा था. वो युवती को प्रताड़ित करने लगा. उसके साथ मारपीट करने लगा. उसे साथ रखने से साफ मुकर गया. वहीं युवती के ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि युवती से दहेज की मांग होने लगी.

अब कानून की शरण में युवती

विवाद आगे बढ़ता गया और एकदिन युवती का पति उसे और बच्चे को छोड़कर घर से निकल गया. वहीं ससुराल वालों ने भी युवती को घर से निकाल दिया. बच्चे के साथ वो मायके आ गयी. अब वह जब भी ससुराल आती है तो उसे कहा जाता है कि उसका पति यहां नहीं है. युवती न्याय के लिए भटक रही है. वह भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन के पास न्याय मांगने पहुंची तो उन्होंने न्याय का भरोसा दिया. सिटी एसपी ने कहा कि मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version