Bhagalpur news दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट का आरोप

नवगछिया महिला थाना में विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगा आवेदन दिया है.

By JITENDRA TOMAR | January 14, 2026 1:12 AM

नवगछिया महिला थाना में विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगा आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के समय उसके माता-पिता ने दान स्वरूप एक लाख रुपये नकद और घरेलू सामान दिया था. शादी के कुछ महीनों बाद ही जब उसे संतान नहीं हुआ, तो ससुराल पक्ष के लोग उसे ताने देने लगे. धीरे-धीरे यह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना में बदल गया. पति, ससुर, सास, ननद और अन्य रिश्तेदार लगातार उसे अपमानित कर मारपीट करने लगे. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर रह कर काम करता है और फोन पर गाली-गलौज करता था. ससुराल वालों का कहना था कि पति जैसा बोलेगा, वही सब करेंगे. चार जनवरी की रात करीब 1:30 बजे सभी ने मिलकर मारपीट की और घर बाहर निकाल दिया. पीड़िता फिलहाल अपने मायका में रह रही है. उसके माता-पिता गरीब हैं और वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.

पटेल चैलेंज ट्रॉफी: रामपुर पंचायत ने बरारी को हराकर फाइनल में बनायी जगह

कहलगांव रामसुंदर इंटर स्तरीय विद्यालय रामपुर के खेल मैदान में आयोजित पटेल चैलेंज ट्रॉफी के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को रामपुर पंचायत और बरारी पंचायत की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें रामपुर पंचायत की टीम ने बरारी पंचायत को दो विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बरारी पंचायत की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर पंचायत की टीम ने 12.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और दो विकेट से जीत दर्ज की. रामपुर पंचायत के निमेष गोलू को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका दीपक कुमार मेंडिस और रोहित ने निभाई. स्कोरर के रूप में बादल मौजूद रहे, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी सौरभ और राज पांडे ने संभाली. फाइनल मकाबला रामपुर पंचायत और मथुरापुर पंचायत के बीच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है