24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नप ने की छापेमारी

नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नप ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को छापेमारी की.

कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नप ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को छापेमारी की. सहायक लोक स्वच्छ अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान में शहर के स्टेशन चौक, पार्क चौक, हाट रोड, कॉलेज गली, पुरानी बाजार स्थित विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गयी. छह किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन जब्त कर 3200 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. छापेमारी अभियान में नप के टैक्स दारोगा ब्रजेश शर्मा, संजीव झा, पीयूष रंजन, केशव पांडे तथा अनिल मंडल मौजूद थे.

छापामारी टीम ने वसूला जुर्माना

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड, अपर रोड, दिलगौरी चौक पर सघन छापामारी सोमवार को नप की टीम ने की. छापामारी टीम ने 41 दुकानों में छापेमारी कर जांच पड़ताल की. खुले में मांस, मुर्गा व मछली नहीं बेचने की हिदायत दी. खुले में मुर्गा, मांस, मछली व सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 240 ग्राम प्लास्टिक व 5000 नकद राशि वसूल की. स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना किया जायेगा. लोगों से अपील की गयी कि यत्र-तत्र कचरा नहीं फेंके. शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने में मदद करें. मौके पर अमित भगत, रविश वर्मा, दिलीप कुमार दुबे, गोपाल झा, मनोज कुमार, राजीव भारती, प्रवीण व कर्मी मौजूद थे.

सुलतानगंज के 10 शिक्षक जिला प्रतिनिधि में शामिल

सुलतानगंज प्राथमिक शिक्षक संघ सुलतानगंज शाखा के चुनाव में सुलतानगंज के 10 शिक्षकों को जिला प्रतिनिधि में शामिल किया गया है. शांति देवी मुरारका कन्या मवि में त्रिभुवन राम की अध्यक्षता के दौरान सर्वसम्मति से चुनाव में जिला प्रतिनिधि में धर्मेंद्र कुमार, नितिन कुमार, शशिकांत मंडल, ललन कुमार, नीतीश कुमार, अमितांशु कुमारी, प्रवीण कुमार, मो समीर मंसूरी, पंकज कुमार, प्रीतम कुमार पांडे का चयन किया गया. चुनाव में जिला उप प्रधान सचिव योगेश कुमार व पर्यवेक्षक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव शिव शंकर कुमार मौजूद थे. राज्य प्रतिनिधि में सुनील कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार झा, त्रिभुवन राम, प्रभाकर कुमार का चयन किया गया है. प्रखंड कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर शिक्षक का चयन के बाद कार्य व दायित्व को बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें