bhagalpur news.बिहार के सभी 243 सीटों को जीतने का है लक्ष्य : ललन सर्राफ

भागलपुर में जदयू की बैठक.

By KALI KINKER MISHRA | April 20, 2025 8:33 PM

– कर्पूरी सभागार में हुई जदयू की बैठक, बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने पर दिया गया बल

संवाददाता, भागलपुर

जदयू की सांगठनिक समन्वय बैठक रविवार को कर्पूरी सभागार में की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के उपनेता ललन सर्राफ शामिल हुए. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की जबकि मंच संचालन त्रिपुरारी भारती ने किया.

ललन सर्राफ ने कहा कि प्रखंड स्तर पर बनी कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा. इससे जदयू संगठन को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही 17 विभागों की कमेटियां गठित होंगी, जिनमें कार्यकर्ताओं को सम्मानपूर्वक जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की बात कही और दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए राज्य के सभी 243 सीटों पर विजयी होगा. साथ ही कहा कि महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा.

बैठक में माननीय सांसद अजय मंडल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार, प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, प्रदेश सचिव संजय राम, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सह पूर्व प्रत्याशी अर्पणा कुमारी, वरीय नेता अजय राय, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.

कार्यक्रम में अमरेंद्र चंद्रवंशी, राणा रामकृष्ण (गोपालपुर), मोहम्मद शाहिद रेजा, मनोज सिंह (कहलगांव), रणधीर जायसवाल (भागलपुर), पंकज कुमार पटेल (सुल्तानगंज), अरविंद कुमार (नाथनगर), जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र. धनंजय मंडल, विभूति गोस्वामी, विजय सिंह, हीरालाल पांडे, मुकेश जैन, राजीव सिंहा, बीनू बिहारी, अंजू कुशवाहा, मधुलता कुशवाहा, रिंटू चंद्रवंशी, कल्याणी शाह, सकलदेव मंडल, उमा मोदी, आशीष मंडल, डॉ अजय सिंह, कुणाल रतन प्रिया, गोलू मंडल, पीयूष सिंह, दिवाकर सिंह, प्रदीप कुशवाहा, शिशुपाल भारती, रवीश रवि, संतोष पटेल, दीपक गुप्ता, संजीत राय, शालिनी शाह, जीत राणा, हुमायूं, राजेश राणा, बृजेश सिंह, विजय मंडल, शाहबाज आलम, किशोर कुमार, विनय कुमार, ललन कुशवाहा और मिलन सागर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है