bhagalpur news.संविधान व लोकतंत्र पर हमले और विनाशकारी नीतियों के खिलाफ 20 मई को आम हड़ताल

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एक्टू, एटक व सीटू ने संयुक्त रूप से 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के आह्वान के साथ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया

By ATUL KUMAR | May 3, 2025 12:52 AM

भागलपुर

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एक्टू, एटक व सीटू ने संयुक्त रूप से 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के आह्वान के साथ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, आतंक-नफरत और विनाशकारी कंपनी व पुलिसराज के खिलाफ संविधान व लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया. सैकड़ों संगठित-असंगठित मजदूरों ने एकजुट होकर मई दिवस पर गुरुवार को स्थानीय घंटाघर चौक से मार्च निकाला. तेज हवा व बारिश के कारण थोड़ा कार्यक्रम प्रभावित हुआ, लेकिन घंटाघर चौक पर सफलतापूर्वक सभा की गयी.

एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव डॉ सुधीर शर्मा व सीटू के जिला सचिव दशरथ प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में सभा की शुरुआत हुई. शिकागो सहित मजदूर आंदोलन के सभी शहीदों एवं पहलगाम के शहीदों को दो मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर व जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया. मोदी सरकार की नीति को विनाशकारी बताया. वक्ताओं ने कहा कि मेहनतकश लोगों की बर्बादी और देश में चौतरफा संकट की असलियत को यह सरकार झूठ-लफ्फाजियों और आतंक व सांप्रदायिक नफरत के शोर में दफन करने में लगी हुई है.

सभी में इनकी रही उपस्थिति

गोपगुट के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह, बैंक एम्पलाइज यूनियनए आइबीइए के मंतोष कुमार, बीएसएसआरयू के जिला सचिव सुभोजित सेन गुप्ता, असंगठित कामगार महासंघ के विष्णु कुमार मंडल, निर्माण कामगार यूनियन के मनोहर मंडल, बिजली मजदूर यूनियन के धीरेंद्र नारायण सिंह, वाहन चालक संघ के विनोद मंडल, महिला नेत्री अनीता शर्मा, युवा नेता गौरीशंकर राय, मो फैज, सचिन कुमार, अमित गुप्ता व सचिन कुमार ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मनोज कृष्ण सहाय, अमर कुमार, राजेश कुमार दास, मनोहर शर्मा, गोपाल राय, अभिमन्यु मंडल, सीटू के मनोज गुप्ता, विनय चौबे, एनके देव, चंचल पंडित, पूनम देवी, लुटन तांती, सहदेव मंडल, मो मुस्ताक, राजेश यादव, अनुज कुमार, आरके सिंह, डोमी मंडल, बीबी लाल, वकील साह, सुग्रीव दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है