bhagalpur news. बेजुबानों के साथ बेरहमी, कुत्ते के पांच बच्चों को पीटकर मार डाला

नाथनगर में बेजुबानों के साथ बर्बरता की घटना सामने आयी है. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मस्कन वार्ड संख्या एक के समीप कुछ असामाजिक तत्व ने कुत्ते के पांच छोटे-छोटे बच्चे को बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी है

By ATUL KUMAR | April 28, 2025 1:24 AM

नाथनगर

नाथनगर में बेजुबानों के साथ बर्बरता की घटना सामने आयी है. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मस्कन वार्ड संख्या एक के समीप कुछ असामाजिक तत्व ने कुत्ते के पांच छोटे-छोटे बच्चे को बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद पांचों के शव को एक साथ सड़क किनारे रख दिया. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. स्थानीय महेश कुमार दास ने बताया कि सुबह जब बाहर निकला तो देखा कि शव पड़ा हुआ था. यह बहुत ही मार्मिक घटना है. स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्यालय में हमेशा नशेड़ियों का अड्डा जमा रहता है. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है