21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस में सूखें पत्तों तो सुंदरवन के पास पोल पर लगी आग, पाया काबू

सैंडिस में सूखें पत्तों तो सुंदरवन के पास पोल पर लगी आग, पाया काबू

शहरी अनुमंडल में शुक्रवार को जहां एक तरफ मतदान को लेकर सन्नाटा पसरा तो दूसरी तरफ दो अलग अलग इलाकों में अगलगी की घटनाएं हुई. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर तुरंत उसपर काबू पाया. शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे सैंडिस कंपाउंड परिसर में स्वीमिंग पुल के पास जमा कचरा और सूखे पत्तों में अचानक आग लग गयी. देखते ही आग पूरे इलाके में फैल गयी. इससे पहले की वहां के पेड़ों में आग पकड़ती फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. बता दें कि गुरुवार शाम भी सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान के एक हिस्से में इसी तरह से आग लगी थी. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्यय ने बताया कि कुछ नशेड़ियों की वजह से सैंडिस में अगलगी की घटनाएं हो रही है. सिगरेट और बीड़ी को पीकर बिना बुझाये ही फेंक देने की वजह से सूखे पत्तों में आग लग रही है. और चल रही तेज हवा की वजह से वह तुरंत फैल जाती है. इधर बरारी रोड पर सुंदरवन और डीएम कोठी के बीच एक बिजली के पोल पर आग लग गयी. उक्त सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. पर एक गाड़ी की मदद से ही आग पर काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें