TMBU. नाैकरी से हटाने सहित अन्य मामलों को लेकर अवमाननावाद केस की सुनवाई शुरू

टीएमबीयू से जुड़ेअवमाननावाद पर सुनवाई शुरू.

By KALI KINKER MISHRA | April 21, 2025 8:38 PM

– टीएमबीयू में सेवानिवृत्त के बाद सेवा समाप्त करने व गलत प्रक्रिया का कारण बता नाैकरी से हटाये जाने का मामला

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में सेवानिवृत्त के बाद सेवा समाप्त करने व गलत प्रक्रिया का कारण बता नाैकरी से हटाये जाने सहित अलग-अलग मामलाें में टीएमबीयू और सरकार अवमानना वाद के दायरे में आ गया है. बताया जा रहा है कि टीएनबी लाॅ काॅलेज के कर्मी कृष्णानंद चाैधरी के मामले में काेर्ट में अवमाननावाद का केस की सुनवाई शुरू हो गयी है.

मालूम हो कि 58 अन्य कर्मियाें की सेवा समाप्त करने के मामले में भी अवमाननावाद का केस शुरू हाेने वाला है. इसमें चाैथे चरण में अंगीभूत काॅलेजाें के कर्मी शामिल हैं. विवि के सीनेट सदस्य सह अधिवक्ता पुरुषाेत्तम कुमार झा ने बताया कि कृष्णानंद चाैधरी टीएनबी लाॅ काॅलेज से रिटायर हो चुके हैं. इसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले सेवांत लाभ से वंचित किये गये. मामला काेर्ट में है. फैसला उनके पक्ष में आया, लेकिन लागू नहीं किया गया. अब उन कर्मियों की तरफ से अवमाननावाद का केस किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है. विवि सूत्राें के अनुसार लॉ काॅलेज के एक शिक्षक का इसी तरह का मामला है. उल्लेखनीय है कि चाैथे चरण के अंगीभूत हुए टीएनबी लाॅ काॅलेज, सबाैर काॅलेज व एमएएम काॅलेज नवगछिया के 58 कर्मियाें काे नवंबर 2022 में सेवामुक्त कर दिया गया था. कहा गया था कि उनकी नाैकरी गलत थी. इस बाबत उन कर्मियाें का वेतन राेक दिया गया था. मामले में भी काेर्ट में अवमाननावाद का केस दर्ज हाे गया. इसकी सुनवाई जल्द शुरू हाेने वाली है. पीड़ित कर्मियाें ने बताया कि मामले में उनलाेगाें ने हाईकाेर्ट में याचिका दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है