30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के 239 पंचायत में खुलेगा कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर, जानें इस केंद्र से आम लोगों को क्या लाभ मिलेगा

Bihar news: भागलपुर जिला के 242 पंचायतों में से 239 पंचायतों में रिसोर्स सेंटर खुलेगा. पूर्व में चल रहे संकुल संसाधन केंद्र की जगह पर रिसोर्स सेंटर का संचालन होगा. इस सेंटर के अधीन पंचायत के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को जोड़ा गया है.

Bhagalpur news: राज्य के सभी ग्राम पंचायत के एक माध्यमिक व एक उच्च माध्यमिक विद्यालय को कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) के रूप में अधिसूचित करने की कार्रवाई पूरी हो गयी है. भागलपुर जिला के 242 पंचायतों में से 239 पंचायतों में रिसोर्स सेंटर खुलेगा. पूर्व में चल रहे संकुल संसाधन केंद्र की जगह पर रिसोर्स सेंटर का संचालन होगा. इस सेंटर के अधीन पंचायत के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को जोड़ा गया है. पहले संकुल संसाधन केंद्र के तहत सिर्फ प्राथमिक व मध्य विद्यालय शामिल थे. अब पंचायत के सभी सरकारी स्तर के विद्यालय इससे जोड़ दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग के एसएसए के एडीपीसी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस रिसोर्ट सेंटर को विद्यालयों में पठन पाठन में सुधार के लिए बनाया गया है. सेंटर में शिक्षकों व कर्मियों की ट्रेनिंग भी होगी. विषय से संबंधित विशेषज्ञ शिक्षक सेंटर में माजूद रहेंगे.

सेंटर का खाता संचालन शुरू करेंगे डीइओ

राज्य के सभी जिले के सभी ग्राम पंचायतो में एक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय को कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर के रूप में अधिसूचित करते हुए प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. जिलों द्वारा दिये गये प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राज्य के मात्र 7799 ग्राम पंचायतों के एक-एक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय को सीआरसी के रूप में चिह्नित किया गया है.

मात्र 16 जिले इनमें अररिया, बांका, बेगूसराय भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, गया, किशनगंज, मधेपुरा मधुबनी, पटना, पूर्णियां, शेखपुरा शिवहर सीतामढ़ी व सीवान में ही सेंटर को अधिसूचित किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर के खाता संचालन के लिए निर्देश दिया गया है. इसलिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से खाता संचालन की कार्रवाई प्रारंभ हो सकती है. परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा कार्यालय को वस्तुस्थिति की समीक्षा करने और राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक रिर्सोस सेंटर बनाकर हार्ड व सॉफ्ट कॉपी 25 अक्टूबर तक मांगी गयी थी.

रिसोर्स सेंटर के लिए चयनित पंचायतों की संख्या

भागलपुर – 239, बांका-178, जमुई – 152, किशनगंज – 126, लखीसराय – 78, मधेपुरा – 160, मुंगेर – 99, पूर्णिया – 229, सुपौल-174, सहरसा – 151, अररिया – 212.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें