bhagalpur news. चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में अष्टानिका महोत्सव मनाया गया
चंपापुर में सिद्धक्षेत्र में कार्यक्रम.
वरीय संवाददाता, भागलपुर चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में अष्टानिका महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं के जय घोष से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. शांति धारा संजीव, दीपाली, वरुण जैन परिवार दिल्ली द्वारा की गई. अष्टानिका महापर्व के अवसर पर पंच वाल यति जिनालय में सिद्ध चक्र विधान का आयोजन किया गया. सभी महिला केसरिया वस्त्र पहनकर व पुरुष वर्ग सफेद धोती दुपट्टे में हार मुकुट पहनकर भगवान की भक्ति कर रहे थे. सिद्ध भगवान की आठ मूल गुणों की विशेष पूजा की गयी. अष्ट मंगल द्रव्य, चांदी से निर्मित छत्र, चंवर, कलश, झारी, ध्वजा पंखा, स्वास्तिक और दर्पण थाल में रखा गया. श्रीफल एवं बादाम से विशेष अर्घ्य बनाकर पूजा प्रारंभ की गई. सिद्धचक्र यंत्र की पूजा करके जाप अनुष्ठान किया गया. श्रद्धालु उत्साह से भरे थे. संगीतमय सामूहिक पूजन किया गया. इंदौर से पधारे पंडित नितिनजी झांझरी ने कहा कि मन की सुनना अलग बात है और हित की सुनना अलग बात है. लोभ अच्छे-अच्छों की रंगत उतार देता है. बात-बात पर बुरा मानने वाले, अपना बहुत बुरा करते हैं. संयम से जीव पूज्य होता है. पूजा उनकी की जाती है जो विश्व कल्याण चाहते हैं. जैन सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने महाराष्ट्र ,गुजरात, राजस्थान, बंगाल, कर्नाटक जगहों से पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर सिरसागंज से अर्हम सौरभ जैन, उदयपुर से अशोक जैन, पुणे महाराष्ट्र से सिद्धेश सातपुते, बंगलौर से अरुण जैन, कमलेश पाटनी व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
