Bhagalpur News: हड़बड़िया काली मंदिर के पास फिर हुई महिला से चेन स्नेचिंग

ततारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा हड़बड़िया काली मंदिर के पास मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग कर ली

By RISHABH MISHRA | August 26, 2025 11:20 PM

संवाददाता, भागलपुर

ततारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा हड़बड़िया काली मंदिर के पास मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग कर ली. पीड़िता प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुनैना देवी है. घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक छानबीन करते हुए महिला से घटना की जानकारी ली है और घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी. इधर, महिला ने बताया कि वह उल्टा पुल के पास खरीदारी करने गयी थी.

लौटने के क्रम में हड़बड़िया काली मंदिर के पास पीछे से एक ही बाइक पर सवार हो कर आये दो अपराधियों ने उसके गले से सोने का चेन खींच लिया. जब तक वह हल्ला कर पाती तब तक बाइक सवार अपराधी सराय की ओर भाग गये. महिला ने मामले की प्राथमिकी ततारपुर थाने में दर्ज करायी है. मालूम हो कि रविवार को जोगसर थाना क्षेत्र में मारवाड़ी पाठशाला के पास भाजपा नेत्री अंजना प्रकाश से भी चेन छिनतई की घटना हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है