Bhagalpur news महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती मनी

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शोभायात्रा निकाल नगर भ्रमण कराया गया.

By JITENDRA TOMAR | May 11, 2025 11:52 PM

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शोभायात्रा निकाल नगर भ्रमण कराया गया. ध्वजागली में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु आश्रम पहुंच सत्संग का लाभ लिया. सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. मारवाड़ी युवा मंच महिला संस्कृति शाखा के सदस्यों ने भक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था की थी. प्रभातफेरी में शामिल लोगों की जगह-जगह स्वागत की व्यवस्था थी. ग्रामीण क्षेत्रों में जयंती धूमधाम से मनी. संतमत आश्रम पैन, अबजूगंज, बैकटपुर, विनोबा नगर, मिरहट्टी, गनगनिया सहित कई स्थान पर महर्षि मेंहीं परमंहस जी महराज की 141वीं जयंती लोगों ने मनायी व गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी.

गोपालपुर

संतमत के प्रणेता महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की जयंती श्रद्धालुओं ने समारोह पूर्वक मनायी. प्रभात फेरी निकाल सत्संग व भंडारा किया गया. जयंती समारोह तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार, पचगछिया बाजार, धरहरा, अभिया, डिमाहा, मालपुर में आयोजित किया गया. संत सदगुरु महर्षि मेंहदी दास जी के व्यक्तित्व व कृतृत्व पर विद्वान संतों ने प्रकाश डाला.

नवगछिया

जयंती पर संतमत सत्संग नवगछिया से सुबह 5:00 बजे शोभायात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, फुल बाबा, संतोष कुमार कनोडिया, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, अजय किशोर यादव, मंगल कुमार, शशिधर साह, अंकेक्षक अनिल कुमार यादव, श्याम सुंदर पोद्दार, राजेश कुमार साह, अशोक केडिया, गोपी यादव, उपेंद्र यादव, गोपाल प्रसाद यादव, पीतांबरी देवी लगी हुई है. शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर 9:00 बजे स्तुति विनती, 10:00 बजे पुष्पांजलि एवं 11:00 बजे भंडारा और 2:00 बजे अपराह्न से सत्संग हुआ.

ढोलबज्जा

कदवा के सभी महर्षि मेंहीं आश्रमों में 141वीं जयंती पर प्रभात फेरी निकाल धूमधाम से मनायी गयी. ढोलबज्जा महर्षि मेंहीं आश्रम में दिन भर गुरुभक्तों की भीड़ लगी रही. हर जगह भंडारे का आयोजन किया गया. मौके पर राजकुमार, सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव, सुरेंद्र यादव, पृथ्वीराज यादव, मंटू यादव, पवन यादव, सुखारी साह, बैजू स्वर्णकार, लखन, गोपी जायसवाल, ध्यान आनंद जायसवाल, दिनेश जायसवाल मौजूद थे.

पीरपैंती

बाराहाट ईशीपुर मुरली पहाड़ी पर स्थित महर्षि मेंहीं योग सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से सतानंद बाबा उर्फ मिश्री बाबा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. मौके पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक मुकेश आजाद, गुरुदेव साह, सुदामा महतो, डॉ योगेश कौशल, विवेकानंद दास, मुनेश्वर,राजू यादव मौजूद थे. प्रभात फेरी के बाद सत्संग व भंडारा हुआ. मुखिया प्रतिनिधि गुंजन साह ने जलपान की व्यवस्था की. मौके पर अमन कुमार, परमानंद साह,रंजीत यादव,रिजेश्वर यादव,संजय मंडल मौजूद रहे.

अकबरनगर.

महर्षि मेंहीं परमहंस की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी अकबरनगर, श्रीरामपुर, बसंतपुर, स्टेशन चौक बाजार होते पुनः मंदिर पहुंची. सत्संग मंदिर में बाबा ध्यानानंद जी महाराज ने प्रवचन दिया.मौके पर रामशरण यादव, हजारी साह, सुनीता देवी, सुबोध कुमार, सुलोचना देवी, नीतीश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है