bhagalpur news. रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग मामले में चार पर केस दर्ज

रंगदारी वसूली और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामला में वार्ड संख्या चार निवासी मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर चार व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया है

By ATUL KUMAR | December 10, 2025 12:35 AM

रंगदारी वसूली और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामला में वार्ड संख्या चार निवासी मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर चार व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया है. आरोप है कि आरोपी ने पहले गाली-गलौज करने लगे और रंगदारी की मांग की. रंगदारी देने से इनकार करने पर आरोपी बाइक को ही रंगदारी के रूप में लेने की धमकी देने लगे. जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने हथियार निकालकर जान मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुए. इसी बीच आरोपी उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक खोखा और अन्य सामग्री बरामद की. पुलिस बाइक भी बरामद करने में सफल रही. पीड़ित ने बताया कि मुख्य आरोपी हाल ही में जेल से छूटा है और इलाके में वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश में लगातार दहशत फैला रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है