bhagalpur news. ग्रामीण आवास योजना में रफ्तार लाने की तैयारी, डीआरडीए निदेशक ने की समीक्षा
सुलतानगंज में ग्रामीण आवास योजना की सुस्त रफ्तार को पंख लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर ने सभी आवास पर्यवेक्षकों और आवास सहायकों के साथ बैठक की
By ATUL KUMAR |
December 10, 2025 12:36 AM
सुलतानगंज में ग्रामीण आवास योजना की सुस्त रफ्तार को पंख लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर ने सभी आवास पर्यवेक्षकों और आवास सहायकों के साथ बैठक की. निदेशक ने बैठक में लंबित आवासों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए स्पष्ट कहा कि अब लक्ष्य आधारित कार्रवाई ही योजना को पटरी पर ला सकती है. बैठक के दौरान योजना से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई.
प्रखंड स्तर पर कार्य धीमी चिंता का विषय
...
निदेशक ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित यह योजना प्राथमिकता में है, लेकिन प्रखंड स्तर पर निर्माण की धीमी चाल चिंता का विषय है. इसी सिलसिले में उन्होंने कर्मियों से एक-एक बिंदु पर जानकारी ली. ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मो कादिर आलम के अनुसार बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निदेशक ने सभी पर्यवेक्षक और आवास सहायकों को साप्ताहिक लक्ष्य तय कर दिया है. निर्देश दिया कि हर सप्ताह कम से कम 25 प्रतिशत अधूरे आवासों पर प्रगति सुनिश्चित की जाए. बताया कि प्रखंड में प्रथम किस्त प्राप्त 319 लाभुक और द्वितीय किस्त लेकर 523 लाभुक अब तक अपने-अपने आवास पूरा नहीं कर पाए हैं. निदेशक ने इसे गंभीर मामला मानते हुए सभी लाभुकों को चिह्नित कर उनसे संपर्क करने, निर्माण कार्य में आ रही वास्तविक बाधाओं को समझने तथा समयबद्ध तरीके से आवास पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक समाप्त होने के बाद निदेशक दुर्गा शंकर अचानक मसदी गांव पहुंचे और अरुणा देवी के आवास से संबंधित शिकायत की जांच की. स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थिति का गहन मूल्यांकन किया और कई आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बीडीओ को अभिलेख से जांच करने का निर्देश दिया. निदेशक ने अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने, सभी कर्मियों को परिणाम आधारित कार्य संस्कृति अपनाने पर जोर दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि नए लक्ष्य निर्धारण और सख्त मॉनिटरिंग के बाद सुलतानगंज प्रखंड में ग्रामीण आवास योजना की रफ्तार में निर्णायक सुधार देखने को मिलेगा. बैठक में बीडीओ सहित सभी आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक और अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है