bhagalpur news. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग संपन्न
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवगछिया जिला के द्वारा नवगछिया प्रखंड के नगरह गांव के चौहान टोला में तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग संपन्न हुआ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवगछिया जिला के द्वारा नवगछिया प्रखंड के नगरह गांव के चौहान टोला में तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग संपन्न हुआ. इस प्रारंभिक वर्ग में 50 से अधिक नए स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस वर्ग में नए स्वयंसेवकों को शाखा लगाना, शारीरिक योग, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, दंड अभ्यास, प्रार्थना, गीत, भजन, अनुशासन इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. वर्ग में संघ के 100 वर्ष, पंच परिवर्तन, संस्कृति एवं धर्म जैसे विषयों पर बौद्धिक भी किया गया. वर्ग कार्यवाह एवं मुख्य शिक्षक के नेतृत्व में यह वर्ग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस वर्ग में मुख्य रूप से नए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए कटिहार विभाग के विभाग प्रचारक, कटिहार विभाग के सह कार्यवाह, नवगछिया जिला के संघचालक, नवगछिया जिला कार्यवाह, नवगछिया जिला प्रचारक, नगर कार्यवाह सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
