bhagalpur news. रेल यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार को लेकर की गयी चर्चा

कटरिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार को लेकर सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक स्टेशन पर आयोजित की गई

By ATUL KUMAR | December 10, 2025 12:37 AM

कटरिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार को लेकर सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक स्टेशन पर आयोजित की गई. अध्यक्षता स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने की. बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य एवं रेलवे कर्मचारी शामिल थे. मौके पर वाणिज्य निरीक्षक रविकांत, सलाहकार समिति के सदस्य हिमांशु झा, सरपंच प्रतिनिधि ब्रजकिशोर कुमार, अजय कुमार पासवान, गौतम कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में दोनों तरफ के प्लेटफार्म को ऊंचा करने, प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए एफओबी का निर्माण की चर्चा की गयी, ताकि गाड़ी खड़ी रहने पर भी यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने में असुविधा नहीं हो. कई बार पटरी पार करने के दौरान लोगों की जान भी ट्रेन की चपेट में आने से जा चुकी है. स्टेशन का टिकट अन्य सभी स्टेशनों से उपलब्ध करवाया की मांग की गयी. कहा कि यात्रियों की शिकायत रहती हैं कि पटना, जोगबनी अन्य कई स्टेशनों से कटरिया स्टेशन का टिकट नहीं दिया जाता है. कटरिया का टिकट मांगने पर कटिहार या कुर्सेला का टिकट दिया जाता है. समपार फाटक नाइन सी फाटक पर ओवरब्रीज की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है