bhagalpur news. रेफरल अस्पताल में सीएसआर मद से उपलब्ध उपकरणों के अधिष्ठापन की जांच

रेफरल अस्पताल में मंगलवार को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद से उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों के अधिष्ठापन की जांच की गई

By ATUL KUMAR | December 10, 2025 12:40 AM

रेफरल अस्पताल में मंगलवार को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद से उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों के अधिष्ठापन की जांच की गई. टीम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर उपकरणों की स्थिति एवं उपयोगिता का आकलन किय. इस दौरान रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल, अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वप्निल चंद्रा और सदर अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से सभी उपकरणों के अधिष्ठापन की स्थिति की जांच की. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सीएसआर मद से प्राप्त उपकरणों के सही उपयोग और स्थापना सुनिश्चित करने के लिए यह जांच महत्वपूर्ण है, जिससे इलाज की बेहतर सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा सके. धरना में शामिल होने दिल्ली जाएंगी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 10 से 12 दिसंबर तक बंद रहेंगे. इसे लेकर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, प्रखंड सुलतानगंज की अध्यक्ष उषा कुमारी ने बताया कि प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने जाएंगी. बताया कि केंद्रों के बंद रहने संबंधी सूचना बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुलतानगंज को लिखित रूप में दे दी गई है. कहा कि सेविका-सहायिकाएं अपने अधिकार एवं सुविधाओं को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रही हैं और इसी क्रम में दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है