bhagalpur news. हरिणकोल मुखिया ने सौ छात्रों को लिया गोद

पीरपैंती प्रखंड की हरिणकोल पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने बसंतपुर मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच जाकर पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया

By ATUL KUMAR | December 10, 2025 12:41 AM

पीरपैंती प्रखंड की हरिणकोल पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने बसंतपुर मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच जाकर पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ज्यादातर मजदूर वर्ग के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं, जिसे सहायता करने की योजना है. पिछले 10 सालों से लगातार हर जन्मदिन पर बच्चों के बीच पठ्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. बताया कि विद्यालय के चौथी और पांचवीं क्लास के बच्चों को उनके भविष्य की पढ़ाई के लिए गोद ले रहा हूं तथा उनके अलग से ट्यूशन की भी व्यवस्था करूंगा. इसके लिए भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. शैक्षणिक वातावरण से पूरे समाज में भेदभाव मिटता है और इसके लिए मैं तन मन धन तीनों तरीके से प्रयास कर रहा हूं. वहीं प्रखंड लेवल पर साइंस एग्जीबिशन में मध्य विद्यालय बसंतपुर ने पॉल्यूशन कंट्रोल मॉडल बनाकर पहला स्थान पाया है, इसे लेकर भी उन्होंने प्रियांशु कुमार, प्रेम कुमार, आर्यन राज और शिक्षिका प्रतिभा कुमारी को धन्यवाद दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक मो एजाज अहमद ने बताया कि बच्चे अच्छा करें, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मौके पर प्रीतम कुमार, उमाकांत मंडल, जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, विनीता कुमारी, गौतम कर्मकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है