bhagalpur news. छत पर झूला टूटने से तीन वर्षीय बच्ची घायल, मायागंज अस्पताल रेफर
थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत अंतर्गत मोतिचक में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया
By ATUL KUMAR |
December 10, 2025 12:32 AM
थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत अंतर्गत मोतिचक में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. रामावतार साह की तीन वर्षीय बेटी दीपिका कुमारी छत पर लगे झूले पर झूल रही थी, तभी अचानक झूले की रस्सी टूट गई और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद परिजन रेफरल अस्पताल सुलतानगंज ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार बच्ची की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
...
मानदेय भुगतान को लेकर सभापति से गुहार
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों नल-जल पंप ऑपरेटरों ने मंगलवार को नगर परिषद मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू से मुलाकात कर मानदेय भुगतान सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. ऑपरेटरों ने बताया कि नल-जल योजना के तहत उनका विधिवत नियोजन किया गया है और वे लगातार अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं मिला है. बताया कि स्थायी रोजगार की आशा में कई लोगों ने अपनी जमीन भी सरकार के नाम हस्तांतरित कर दी, ताकि जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर तरीके से स्थापित हो सके. मुख्य पार्षद से मांग की कि लंबित मानदेय भुगतान की समस्या जल्द दूर की जाए और उनके रोजगार की स्थिति को स्थिर किया जाए. मुख्य पार्षद ने आश्वासन दिया कि समस्याओं और मांगों को संबंधित विभाग एवं मंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है