bhagalpur news. जदयू महिला टीम ने विधायक को मंत्री बनाने की मांग की

सुलतानगंज जदयू महिला प्रखंड टीम ने सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को राज्य सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग की है

By ATUL KUMAR | December 10, 2025 12:31 AM

सुलतानगंज जदयू महिला प्रखंड टीम ने सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को राज्य सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग की है. मंगलवार को जदयू महिला प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रभात सिंहा (पुष्पा) के नेतृत्व में महिला टीम ने यह मांग सार्वजनिक करते हुए कहा कि सुलतानगंज की जनता ने हमेशा निष्ठा के साथ अपने प्रतिनिधि को सम्मान दिया है, इसलिए अब क्षेत्र को मंत्री पद के रूप में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.अध्यक्ष प्रेम प्रभात सिंहा ने कहा कि 2005 के विधानसभा चुनाव से लेकर 2025 तक सुलतानगंज की जनता ने लगातार समता पार्टी के दौर से लेकर जदयू तक विधायक को जीत दिलाई है. टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि क्षेत्र के विकास और जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक को मंत्रि परिषद में शामिल किया जाए. मांग करने वालों में प्रेम प्रभात सिंहा (पुष्पा), रानी झा, बीना देवी, पूनम कुशवाहा, प्रतिमा सिंह, नीलम देवी, रंजू देवी, रेणु कुशवाहा, गीता देवी, रानी देवी, मालती देवी, लक्ष्मी देवी, संजुक्ता देवी सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है