Bihar Tourist Place: बिहार के इस जिले में बेहद खास है ये गुफा, खूबसूरती देख यहां बार-बार आना चाहेंगे
Bihar Tourist Place: बिहार के भागलपुर जिले का कुप्पाघाट लोगों के बीच बेहद पसंदीदा है. खासकर यहां का ऐतिहासिक गुफा बेहद खास माना जाता है. यहां की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है. यहां एक बार जाने पर लोग बार-बार आना पसंद करते हैं.
Bihar Tourist Place: बिहार में वैसे तो कई टूरिस्ट प्लेस हैं जो कि काफी फेमस है. इन्हीं में से एक है बिहार के भागलपुर जिले का कुप्पाघाट. यहां का ऐतिहासिक गुफा बेहद खास है. इसके साथ ही यहां की खूबसूरती लोगों को इतनी भाती है कि एक बार आने के बाद वे बार-बार यहां आना चाहते हैं. कुप्पाघाट में ऐसी चीजें हैं, जिसे देख और समझकर आप भागलपुर जिले के बारे में और भी नजदीक से जान सकेंगे.
दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
दरअसल, यहां काफी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. परसंतमत के गुरू परमहंसजी महाराज की समाधि स्थल है. ऐतिहासिक गुफा और यहां के गार्डन की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है. यही वजह है कि यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. परमहंस जी महाराज का आश्रय स्थल यही मौजूद है.
गुफा की ये है खासियत…
गुफा की खासियत यह भी बताई जा रही है कि, यह काफी पौराणिक है. यहीं पर परमहंस जी महाराज को सत्य की प्राप्ति हुई थी. उन्होंने गुफा में काफी तपस्या की थी. इस गुफा में 5 द्वार है जो अलग-अलग जगहों को जाता है. इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि जब राजा-महाराजाओं का शासन हुआ करता था, तभी इस गुफा को बनाया गया होगा. जो मुंगेर के किला, नाथनगर कर्ण गढ़, गंगा के पास निकलता है.
ऐसे पहुंच सकते हैं कुप्पाघाट
जानकारी के मुताबिक, बरारी थाना क्षेत्र में गंगा किनारे यह आश्रम बसा हुआ है. यहां पहुंचने के लिए भागलपुर स्टेशन जाने के बाद कुप्पाघाट के लिए गाड़ी ले सकते हैं. इसके अलावा तिलकामांझी चौक से भी कुप्पाघाट के लिए गाड़ी ले सकते हैं. एक और खास बात यह भी है कि परमहंस जी महाराज की समाधि स्थल को नए तरीके से तैयार किया जा रहा है. यहां गंगा किनारे के मनमोहक दृश्य को देख सकते हैं. यहां आने वाले लोग यहां की खूबसूरती को कैमरे में जरूर कैद करते हैं.
Also Read: पटना में रिश्वतखोरी का खेल हुआ बेनकाब, दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
