भागलपुर: बेगूसराय में पदस्थापित दारोगा भागलपुर आकर अपने मोहल्ले के लोगों को भेज देकर रविवार को वापस चले गये. जब दारोगा अपने थाने में पहुंचे, तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. सोमवार को दारोगा की पत्नी और बेटी का सैंपल सदर अस्पताल में लिया गया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दारोगा कहीं यहां कोरोना चेन बना कर तो नहीं चले गये.
बता दें कि उन्होंने बेगूसराय में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. रिपोर्ट आने से पहले ही वो भागलपुर आ गये. यहां घर में आयोजित भोज में आसपास के करीब 50 लोगों के साथ वे शामिल हुए थे. वापस गये तो वहां खुद के पॉजिटिव होने की बात पता चली. भोज में कितने लोग शामिल थे, उनकी लिस्ट बनायी जा रही है.
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज नहीं बचा. यानी यहां आये 186 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गये हैं. अब जब इस अस्पताल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं बचा, तो अब मांग यह भी उठने लगी है कि सामान्य मरीजों के लिए इसे खोल दिया जाये.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अभी अस्पताल में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. ऐसे में सरकार को जानकारी देते हुए पत्र लिखा जायेगा. आग्रह किया जायेगा कि सामान्य रोग के लिए हर वार्ड को खोलने की अनुमति प्रदान किया जाये. सरकार का जो भी दिशा निर्देश होगा उसका पालन किया जायेगा