‘इसको गोली मारो…’ भागलपुर में ब्राउन-शुगर ड्रग धंधेबाज बेखौफ, विरोध करने पर पूर्व पार्षद पर की फायरिंग
Bihar News: बिहार के भागलपुर में ब्राउन शुगर ड्रग के धंधेबाज इस कदर बेखौफ हुए हैं कि धंधे का विरोध करने वाले एक पूर्व पार्षद पर गोली चला दी.
Bihar News: भागलपुर के सिकंदरपुर पानी टंकी के पास असामाजिक तत्वों ने वार्ड 45 के पूर्व पार्षद सदानंद चौरसिया उर्फ सदानंद मोदी पर गोली चला दी.शनिवार की देर शाम की इस घटना में वह बाल-बाल बचे. पूर्व पार्षद ने कहा कि नशे का विरोध करने पर उनपर जानलेवा हमला किया गया. ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का विरोध करने पर हमले की बात सामने आ रही है. आधा दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी – 2 राकेश कुमार ने पूर्व पार्षद से घटना की जानकारी ली और उनकी निशानदेही पर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी की अबतक सूचना नहीं है.
ALSO READ: Patna News: इंदिरा आवास का पैसा हड़पने पत्नी को मारी गोली, पति ने खेत में ले जाकर मौत के घाट उतारा
आधा दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज
घटना को लेकर सदानंद मोदी के लिखित आवेदन पर सिकंदरपुर पानी टंकी चौक निवासी सुनील बिहारी और उसके पुत्र सोनू बिहारी व अन्य पांच अज्ञात प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गोलीबारी पर बोले पीड़ित…
सदानंद मोदी ने बताया कि वह बरारी से लौट रहे थे. इसी क्रम में देखा कि चौक पर कुछ लड़के ब्राउन शुगर ड्रग का सेवन कर रहे हैं और खरीद बिक्री भी कर रहे हैं. उन्होंने इस तरह के नशे का सेवन न करने की सलाह देते हुए कहा कि यहां यह काम बंद नहीं होगा तो पुलिस से शिकायत की जायेगी. इसके कुछ देर बाद सुनील बिहारी और सोनू बिहारी के साथ चार पांच अज्ञात लड़के पहुंच गये. सुनील ने सोनू को आदेश दिया कि इसको गोली मार दो. इतना सुनते ही सोनू ने अपने कमर से देसी पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी.
ALSO READ: पटना में कामवाली बाई की सुपारी देकर हत्या, मामी की मौत का बदला लेने साल भर से उबल रहा था भांजा
जमीन पर लेटकर बचायी अपनी जान
पार्षद ने बताया कि पिस्तौल देखते ही वह सोनू के इरादे को भांप चुका था, इसलिए उसके गोली चलाते ही वह जमीन पर लेट गये. दूसरी तरफ गोली चला कर सभी आरोपी पिस्तौल लहराते हुए मौके से भाग गये. सदानंद मोदी ने बताया कि इसके बाद उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी.
नशेड़ियों के चलते हैं तीन अड्डे
सदानंद मोदी ने कहा कि इन दिनों उनके मोहल्ले में नशेड़ियों के तीन अड्डे चल रहे हैं. वे शुरू से ही नशे के सेवन और इसके कारोबार का विरोध करते रहे हैं. ये नशेड़ी ब्राउन शूगर की खरीद फरोख्त और सेवन करते हैं. सदानंद ने कहा कि उसने सूचना पुलिस को दी है. किसी भी सूरत में मोहल्ले के युवकों को नशे के गिरफ्त में जाने से रोका जाएगा. सदानंद मोदी ने कहा कि अपराधियों से उन्हें खतरा है, इसलिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है.
