bhagalpur news. बांका ने लखीसराय को तीन विकेट से हराया

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व भागलपुर जिला क्रिकेट संघ अंगिका जोन के तहत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में पुरुष अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी के तहत गुरुवार को लखीसराय व बांका के बीच मैच हुआ

By ATUL KUMAR | May 3, 2025 12:49 AM

भागलपुर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व भागलपुर जिला क्रिकेट संघ अंगिका जोन के तहत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में पुरुष अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी के तहत गुरुवार को लखीसराय व बांका के बीच मैच हुआ. बांका ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 323 रन बनाये. लखीसराय की ओर से सुमन ने 86 रन, अंकित जय राज ने 63 रन व बाबुल ने 54 रन बनाये. गेंदबाजी में बांका की ओर से विक्रांत ने तीन, आदित्य ने दो व जाकिर ने एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 49.2 ओवर में 324 रन बनाकर मैच जीत लिया. बांका के बल्लेबाजी समीर भारती में 136, आयुष ने 48 रन व आदित्य कुमार ने 48 रन बनाये. लखीसराय के गेंदबाज अंकित अजय राज ने चार व धीरज ने दो विकेट चटकाये. अंपायर में बीसीए पैनल के अररिया के तनवीर आलम व पूर्णिया के राघव ठाकुर थे. स्कोरिंग में बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज व शिवम कुमार थे. शुक्रवार को बांका व मुंगेर के बीच में मैच होगा. मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करुण सिंह व अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है